30 जून तक फिरोजाबाद को खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, मॉर्निंग व ईवनिंग फॉलोअप तथा जिओ टैगिंग की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने 30 मई उन चार विकास खण्ड क्षेत्र के गांवों...
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, मॉर्निंग व ईवनिंग फॉलोअप तथा जिओ टैगिंग की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने 30 मई उन चार विकास खण्ड क्षेत्र के गांवों को खुले में शौचमुक्त का लक्ष्य तथा पूरे जनपद को 30 जून तक ओडीएफ करने का लक्ष्य तय किया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि शौचालय निर्माण की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करनी होगी। जनपद को 30 जून तक खुले में शौचमुक्त करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी को अधिक समय लगाना होगा। विकास खण्ड अरांव, फिरोजाबाद, हाथबंत व जसराना के बीडीओ ने 30 मई तक ब्लाक क्षेत्र के सभी गांव ओडीएफ करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो अच्छा कार्य करेगा उसे सम्मानित किया जाएगा। बैठक में सीडीओ नेहा जैन, डीडीओ अरविन्द चंद्र जैन, पीडी विनीता श्रीवास्तव, डीपीआरओ गिरीश चंद्र, खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव, खण्ड प्रेरक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।