एक की मौत, 30 नए संक्रमित आईसोलेट कराए

कोरोना का डंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां शनिवार को 30 नए संक्रमित आए हैं तो वहीं एक संक्रमित की मौत हो गई है। अब जिले में 216 एक्टिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 3 April 2021 06:42 PM
share Share

कोरोना का डंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां शनिवार को 30 नए संक्रमित आए हैं तो वहीं एक संक्रमित की मौत हो गई है। अब जिले में 216 एक्टिव संख्या हो गई है। 147 लोग होम आईसोलेशन में हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 4197 हो चुकी है। संक्रमितों में सबसे ज्यादा महिलाएं आई हैं।

सुहागनगरी में गुरुवार को हुसैनी मोल्ला निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। उनको दफनाने के लिए काफी संख्या में लोग गए थे। आगरा में उपचार चल रहा था। जब मौत हुई तब कोरोना की जांच भी कराई गई थी। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अब मौत के बाद जो लोग परिवार में मिलने गए थे वे दहशत में हैं कि कहीं संक्रमण न आ गया हो। उन लोगों द्वारा अपनी खुद की भी जांच कराई जाएगी। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आने के बाद सभी 30 संक्रमितों को आईसोलेट कराया है। कोई होम आईसोलेशन में हैं तो कई जिला अस्पताल पहुंच गए।

एक परिवार में तीन युवतियां संक्रमित

दुर्गा नगर में 35 साल की महिला, इसी परिवार की 18 साल की युवती, दुर्गा नगर के ही परिवार की 32 साल की महिला संक्रमित आई है।

मां-बेटी संक्रमित आईं

तिलक नगर में 26 साल की महिला, इसी महिला की दो साल की बेटी भी संक्रमित आई है। दोनों आईसोलेट कराई हैं।

मां बेटा, बेटी समेत चार संक्रमित

चौकी गेट निवासी 29 साल की महिला, दूसरी 34 साल की महिला, महिला का सात साल का बेटा, महिला की दो साल की बेटी संक्रमित आई है।

एनआरएलएम अधिकारी संक्रमित

एनआरएलएम विभाग के डिप्टी कमिश्नर 45 साल संक्रमित आए हैं। उनको आईसोलेट किया है।

ये भी मिले संक्रमित

जैन नगर निवासी 54 साल का युवक, सिरसागंज निवासी 58 साल का बुजुर्ग, फिरोजाबाद निवासी 68 साल का बुजुर्ग, नाले की पुलिया निवासी 21 साल का युवक, आर्चिड ग्रीन निवासी 21 साल की महिला, हनुमान रोड निवासी 60 साल की बुजुर्ग महिला, इसी परिवार बुजुर्ग 64 साल, आसफाबाद निवासी 32 साल का युवक, एलआईसी फ्लैट्स सुहागनगर निवासी 23 साल की महिला, कोटला रोड निवासी 23 साल की महिला, नालबंद चौराहा निवासी 3 साल का बालक, हिमायूंपुर निवासी 20 साल की महिला, रहना पीली कोठी निवासी 18 साल का युवक, त्रिलोकपुरा सिरौलिया टूंडला निवासी 35 साल की महिला, रैपुरा रामगढ़ निवासी 52 साल का युवक, लेवर कॉलोनी निवासी 34 साल का युवक, सेंट्रल कॉलोनी टूंडला निवासी 27 साल का युवक, नगला किला शिकोहाबाद निवासी 24 साल का युवक, देव नगर निवासी 37 साल की युवती, बड़ा बाजार निवासी 37 साल की महिला संक्रमित आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें