कोरोना से एक की मौत, 29 नए संक्रमित निकले
फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमण लगातार जिले में बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जहां एक संक्रमित की एका क्षेत्र में मौत हो गई तो वहीं एक साथ 29 नए संक्रमित...
फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमण लगातार जिले में बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जहां एक संक्रमित की एका क्षेत्र में मौत हो गई तो वहीं एक साथ 29 नए संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गया है। जिले में अब कुल संक्रमित संख्या 4167 हो गई है और एक्टिव केसों की संख्या 186 पहुंच गई है।
एका क्षेत्र के नगला सामंती के एक युवक का इलाज आगरा में चल रहा था। उसकी तबितय बिगड़ी और उपचार के दौरान ही मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं शुक्रवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 32 साल का युवक नगर में, हुसैनी मोहल्ला में 76 साल का बुजुर्ग, नई बस्ती में 53 साल का युवक, बाईपास रोड निवासी 65 साल का युवक, गणेश नगर की मोनापुरम कॉलोनी में 69 साल का बुजुर्ग, मथुरा नगर में 35 साल का युवक, नगला बरी में 65 साल का बुजुर्ग संक्रमित आई हैं। शांती नगर टापा में 75 साल का बुजुर्ग, सुहागनगर में 82 साल का बुजुर्ग, टीला मोहल्ला में 24 साल की महिला, तिलक नगर में 34 साल का युवक, भीकनपुर कोटला में 30 साल की महिला संक्रमित आई है। गणेश नगर में 59 साल का बुजुर्ग, आजाद नगर में 19 साल का युवक, देव नगर में 35 साल का युवक, सिरसागंज में 42 साल का युवक, संतोष नगर में 28 साल का युवक, भारौल में 12 साल का बालक, आजाद नगर में 19 साल का युवक, नगला करन सिंह में 36 साल की महिला, नई बस्ती में 32 साल का युवक संक्रमित आया है।
एक परिवार में दो महिलाएं संक्रमित
आदर्श नगर में 41 साल की महिला, उसी परिवार की 36 साल की महिला संक्रमित आई है। दोनों को आइसोलेट किया है।
बाल सुधार गृह में किशोर संक्रमित
सुहागनगर स्थित बाल सुधार गृह में 13 साल का किशोर संक्रमित आया है। उसको आइसोलेट कराया है।
एक परिवार में तीन संक्रमित
नगला मिर्जा बड़ा में 24 साल का युवक, इसी परिवार की 15 साल की किशोरी, यहीं का 22 साल का युवक संक्रमित आया है। तीनों को आइसोलेट कराया है।
दंपति संक्रमित आया
नीबू वाला बाग में 50 साल की महिला, उसका 55 साल का पति संक्रमित आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।