सौ शैय्या में सीसीटीवी से देखी घटना, स्टाफ नर्स को हटाया
फिरोजाबाद सौ शैय्या अस्पताल में एक स्टाफ नर्स की लापरवाही से एक बेटी को बेटे के रूप में बताया गया। जब माँ ने देखा कि बच्चा बेटी है, तो परिवार में हंगामा मच गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज दिखाकर स्थिति...
एक स्टाफ नर्स के द्वारा लापरवाही से बेटी को बेटा बताने के मामले से सौ शैय्या अस्पताल प्रशासन की किरकिरी हुई तो सीसीटीवी दिखा कर पुलिस ने परिजनों को संतुष्टि किया कि जन्म लेने वाली बेटी ही है। वहीं प्राचार्य ने इस मामले में उस स्टाफ नर्स को भी हटा दिया है, जिसके कारण विवाद हुआ। फिरोजाबाद सौ शैय्या अस्पताल में बुधवार सुबह रोहित की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया। लेबर रूम में कार्यरत स्टाफ की लापरवाही से परिजनों को बेटे का जन्म होने की जानकारी दी। इसके साथ में सरकारी अभिलेखों में भी बेटा ही दर्ज कर दिया गया। दोपहर में जब बच्चे की मां ने देखा कि उसका बच्चा बेटी है तो परिवार के लोगों के साथ गांव के लोग भी पहुंच गए। परिजनों ने बेटा बदलने का आरोप लगाया। सुबह से बेटे के जन्म के संबंध में रिश्तेदारों एवं परिचितों को जानकारी देने वाले परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जांच पड़ताल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।