सौंदर्यीकरण के नाम पर खर्च पालिका का लाखों रुपया बर्बाद
टूंडला में ओवर ब्रिज के नीचे एनएचएआई ने नगर पालिका परिषद द्वारा किए गए विकास कार्य को तोड़ दिया, जिससे लाखों रुपये बर्बाद हो गए। पालिका ने ईंटें बिछाई थीं, जिन्हें एनएचएआई ले जा रही है। दुकानदारों को...
टूंडला। नगर के ओवर ब्रिज के नीचे एनएचएआई की जमीन पर नगर पालिका परिषद द्वारा विकास कार्य में लाखों रुपया लगाया गया, जबकि उसी खरंजे को एनएचएआई ने अब तोड़ दिया है। जिससे पालिका का लाखों रुपया बर्बाद हो गया है। पालिका द्वारा जो ईंटें बिछवायी गयी थी, उनको भी एनएचएआई ले जा रही है। ज्ञात रहे पालिका परिषद द्वारा नगर के ओवर ब्रिज के नीचे कुछ समय पूर्व ही सौंदर्यीकरण कराते हुए सभी ब्लाकों में खरंजा कराया था। जिसकी पालिका द्वारा प्रतिदिन सफाई भी की जाती रही। इसी स्थान पर नगर के लगभग दो सौ से तीन सौ लोगों ने अपनी विभिन्न प्रकार की दुकानें लगा लीं। जिससे उनको रोजगार मिल गया था। ओवर ब्रिज के नीचे लगायी गयी दुकानों से दुकानदार खुश थे। विगत पांच दिन पूर्व से ही एनएचएआई द्वारा पहले ओवर ब्रिज के नीचे लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ दिया। इसके बाद ओवर ब्रिज के नीचे लगी दुकानों को हटवा दिया। अब एनएचएआई ने पालिका द्वारा कराया खरंजा उखाड़ दिया है। ईंटों को भी एनएचएआई ले जा रही है। इससे पालिका द्वारा सौदर्यीकरण के नाम पर लगाया गया लाखों रुपया मात्र कुछ ही महीनों में बर्बाद हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।