मैनपुरी चौराहा पर अतिक्रमण हटाओ अभियान से मचा हड़कंप
Firozabad News - शिकोहाबाद में एनएचआई ने मैनपुरी चौराहा के पास सर्विस रोड पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्यवाही की। खोखे हटने से खोखा संचालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया। लोगों ने शिकायत के आधार पर अतिक्रमण...
शिकोहाबाद। मैनपुरी चौराहा के पास एनएचआई ने सर्विस रोड पर रखे अवैध कब्जों पर कार्यवाही की। एनएचआई की कार्यवाही से रोज की रोटी कमाने वालों में हड़कंप मच गया। आधा दर्जन से अधिक खोखे हटाए गए। खोखा हटाए जाने से खोखा संचालकों के सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया। मैनपुरी चौराहा के पास सर्विस रोड के पास लोगों ने खाली जमीन पर अपने खोखे रख कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। खाली जमीन के एक हिस्सेदार ने अवैध कब्जों को लेकर एनएचआई के अधिकारियों से शिकायत की। एनएचआई की शिकायत के आधार पर ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान से क्षेत्र में अफ़रा तफरी मच गई। एनएचआई बुलडोजर व क्रेन के साथ मौके पर पहुँच गई। महाबली के सहायता से सभी खोखे व अन्य अवैध अतिक्रमण को हटा दिया गया। क्रेन की सहायता से वहां रखे खोखे आदि को हटाकर अन्य स्थान पर भेज दिया। एनएचआई के अभियान से लोगों में अफ़रा तफरी मच गई। वहीं खोखे चलाने वालों का कहना था कि खोखे हटने से उनके सामने बच्चे पालने का संकट खड़ा हो गया है।
खोखे हटने से वह अब रोजगार से भी वंचित हो गए हैं। लोगों का कहना था कि पूरे हाईवे पर चौराहा, ओवर ब्रिज के नीचे लोगों के कब्जे है लेकिन उन्हें नहीं हटाया जबकि सर्विस रोड के किनारे रखे खोखे आदि पर कार्यवाही की है। जबकि कार्यवाही समान रूप से सभी पर होनी चाहिए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।