बंसल नर्सिंग होम में नए मरीजों को आने से रोका
Firozabad News - शहर के प्राइवेट नर्सिंग होम में संक्रमित दो महिलाओं का इलाज कराने के चलते इसकी रिपोर्ट आते ही हॉस्पिटल प्रशासन ने अब सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। सोमवार को किसी भी नए मरीज को नहीं देखा गया और न भर्ती...
शहर के प्राइवेट नर्सिंग होम में संक्रमित दो महिलाओं का इलाज कराने के चलते इसकी रिपोर्ट आते ही हॉस्पिटल प्रशासन ने अब सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। सोमवार को किसी भी नए मरीज को नहीं देखा गया और न भर्ती किया गया। मरीजों से अगली तिथि के बारे में भी अभी नहीं बताया गया है।
छिंगामल बाग स्थित बंसल नर्सिंग होम में गांधी नगर की की एक दो महीने की गर्भवती महिला को महिला चिकित्सक ने देखा था और उपचार को दवाएं लिखी थीं। इसके अलावा नई बस्ती की एक प्रसूता को नर्सिंग होम में आने के बाद उसकी डिलेवरी की गई थी। दोनों प्रसूताओं की रिपोर्ट एक प्राइवेट लैब से पॉजिटिव आने के बाद रविवार को हड़कंप मच गया था।
सोमवार की सुबह से अस्पताल प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए चिकित्सक, चिकित्साकर्मियों को फिलहाल क्वारंटाइन कर लिया है। वहीं किसी भी नए मरीज को देखने से इनकार कर दिया है। सुबह से ही गेट से किसी को एंट्री नहीं दी गई। फोन पर अपनी नंबर लेने वालों से भी अस्पताल प्रशासन ने फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं होने तक आने से इनकार कर दिया है। अब कोरोना की जांच के बाद ही पता चलेगा कि अस्पताल में किस किस को संक्रमण हुआ है।
महिला को घर में कराया क्वारंटाइन
गांधी नगर की महिला जो दो माह की गर्भवती है उसको घर पर ही अलग क्वारंटाइन कर दिया है। सीएमओ कार्यालय से आए फोन के बाद कहा कि महिला और उसके परिवार का कोरोना का सैंपल लिया जाएगा। शाम को सैंपल लेकर सैफई भेजे हैं। स्वास्थ्य विभाग की निगाहें अब परिवार की रिपोर्ट पर भी टिकी है कि कौन कौन संक्रमित हो गया है।
प्रसूता को क्वारंटाइन कराया
नई बस्ती निवासी प्रसूता का बंसल नर्सिंग होम में इलाज होने और ऑपरेशन के चलते उसको क्वारंटाइन करा दिया है। उसका भी परिजनों के साथ सैंपल भेजा जाएगा ताकि कोरोना की चेन का पता लगाया जा सके।
ऑपरेशन करने वालों में हड़कंप
बंसल नर्सिंग होम में कई प्राइवेट चिकित्सक जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन करने के लिए जाते हैं। इनमें गणेश नगर के एक सर्जन, दो बाल रोग विशेषज्ञ व एक एनस्थीसिया के चिकित्सक हैं। नर्सिंग होम में संक्रमित दोनों महिलाओं के इलाज के बाद अब इन चिकित्सकों ने भी सोमवार को मरीजों से दूरी बना ली। एक चिकित्सक ने अपने मरीजों को सोमवार की सुबह लौटा दिया था।
इनकी रिपोर्ट के बाद चेन बढेगी
बंसल नर्सिंग होम में अगर कोई कर्मचारी इन दोनों महिलाओं से संक्रमित हो गया होगा तो कोरोना की चेन और बढ़ जाएगी। शहर के उन मरीजों की लिस्ट भी स्वास्थ्य विभाग को खंगालनी पड़ेगी जो यहां इलाज कराने आए। सीएमओ के आश्वासन के बाद लगातार प्राइवेट चिकित्सक इलाज दे रहे हैं।
जान बचाना भगवान को पड़ रहा भारी
कोरोना संक्रमण काल में चिकित्सकों को भगवान के रूप में देखा जा रहा है। अब चिकित्सकों के पास आने वाले संक्रमित हैं या नहीं यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो रहा है। चिकित्सक चाहते हैं कि बीमारों को इलाज मिलता रहे लेकिन परिवार के सदस्यों द्वारा बाहर निकलने के चलते संक्रमण अन्य लोगों में आ रहा है और फिर बीमार लोग चिकित्सकों तक इसे पहुंचा रहे हैं।
आज से प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर शुरू
सेठ विमल चंद्र जैन सेवार्थ संस्थान के प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार से विधिवत सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा पूरी सावधानी बरती जाएगी। मरीजों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा व सेनेटाइज कराने के बाद ही चिकित्सक के पास भेजा जाएगा। चिकित्सक भी लगातार सेनेटाइजर का प्रयोग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।