निर्माण कार्यों में करना होगा नई शर्तों का पालन
फिरोजाबाद में सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिए यूपी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। निर्माण कंपनियों को नई शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा। नगर निगम के निर्माण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं...
फिरोजाबाद। शहर में होने वाले सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों को लेकर शासन द्वारा नई गाइडलाइन जारी की है। निर्माण कार्य पूरा करने के दौरान संबंधित निर्माण कंपनियों को हर हाल में शासन की नई शर्तों का पालन करना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी नगर निगम के निर्माण अधिकारियों को पत्र लिखकर शर्तों का हर हाल में पालन कराने के निर्देश दिए हैं। कार्यों से संतुष्ट होने के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा अनुमोदन करने के पश्चात ही निर्माण कंपनियों को भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता की अंतिम रिपोर्ट आवश्यक है तथा कमी पाए जाने पर दोनों अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। शासनादेश मिलने के बाद निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। शासन की शर्तों को लेकर संबंधित अधिकारियों द्वारा बैठक में काफी देर तक विचार विमर्श किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।