पेड़ टूटने से रेलकर्मी व बच्चे बाल बाल बचे
Firozabad News - टूंडला में न्यू रेलवे कॉलोनी के निकट एक जर्जर पीपल का पेड़ अचानक गिर गया, जिससे रेलकर्मी और स्कूल जा रहे बच्चे बाल-बाल बचे। कर्मचारियों ने पेड़ को कटवाने की मांग की है, क्योंकि कई ऐसे पेड़ अभी भी खड़े...

टूंडला में न्यू रेलवे कॉलोनी यज्ञशाला मंदिर के पीछे बने रेलवे क्वार्टरों के निकट खड़े पीपल का जर्जर पेड़ अचानक ही टूटकर गिर जाने से रेलकर्मी व बच्चे बाल बाल बचे। जर जर पेड़ को कटवाने की मांग रेल अधिकारियों से की गयी है। ज्ञात रहे यज्ञशाला मंदिर के निकट रेल पऱिक्षेत्र में एक पीपल का पुराना पेड़ है जो जर्जर हो गया है। मंगलवार की सुबह अचानक ही इस पेड़ की बड़ी टहनी टूटकर गिर गयी। जिससे रेल क्वाटर में निवास कर रहे धर्मेन्द्र कुमार मीणा लोको पायलेट, राजदीप भगत कंट्रोलर टूंडला, सूरजमल मीणा लोको पायलेट के क्वाटरों पर टहनी गिर गयी। स्कूल जा रहे बच्चे भी बाल बाल बचे। रेल कर्मचारियों ने पेड़ टूटने की सूचना एईएन को दी।नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे एमप्लॉयज संघ शाखा टूंडला कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि न्यू रेलवे कॉलोनी के कई रेलवे क्वाटरों के निकट जर्जर पेड़ खड़े हैं। जो कभी भी टूटकर गिर सकते हैं।
इसकी जानकारी के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है। इनसे कभी भी रेलकर्मचारी के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। रेल कर्मचारियों ने जर्जर पेड़ों को कटवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।