एनसीसी कैंप में छात्र की हालत बिगड़ने से मौत हुई
एनसीसी का कैंप करने के लिए रेलवे कालेज से पचोखरा क्षेत्र के बछगांव में गए नवीं कक्षा के छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे उपचार के लिए आगरा ले गए। छात्र ने उपचार के दौरान दम...
एनसीसी का कैंप करने के लिए रेलवे कालेज से पचोखरा क्षेत्र के बछगांव में गए नवीं कक्षा के छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे उपचार के लिए आगरा ले गए। छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थाना टूंडला क्षेत्र के लाइनपार नगला मस्जिद निवासी सरफुद्दीन का 16 वर्षीय पुत्र अमनउद्दीन नगर के एनसीआर इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था। वह कालेज की तरफ से एनसीसी का कैंप करने के लिए थाना पचोखरा क्षेत्र में स्थित बछगांव के आरआरएम इंटर कॉलेज में गया हुआ था। गुरुवार को अचानक ही अमनउद्दीन की तबीयत बिगड़ गई। उसके पेट में दर्द होने लगा।
कैंप अधिकारियों ने मामले की जानकारी छात्र के परिजनों को देते हुए उसके पिता को बुलवा लिया। छात्र के पिता अपने पुत्र को अपने साथ उपचार के लिए एफएच मेडिकल कॉलेज में ले गए। जहां उसकी हालत में सुधार न होने पर छात्र को आगरा ले जाया गया। छात्र ने आगरा के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
छात्र को पेट दर्द की शिकायत थी-प्रधानाचार्या
इस मामले में एनसीआर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य संगीता यादव ने बताया कि उन्हें कैम्प सीओ ने बताया कि छात्र को कैंप में पेट दर्द की शिकायत थी। उसने अपने बैग से दवा निकालकर खाई थी। उसे उल्टियां होने लगी। आखिर में उसके परिजन उसे अपने साथ उपचार के लिए आगरा ले गए थे। जहां उपचार के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना में विद्यालय प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।