नवोदय की प्रवक्ता शादी के बाद उत्पीड़न का हुई शिकार
फिरोजाबाद की नवोदय विद्यालय की प्रवक्ता स्नेहलता की शादी के बाद ससुरालियों ने सात सीटर कार और वेतन की मांग को लेकर उत्पीड़न शुरू किया। स्नेहलता को मारपीट कर घर से निकाला गया और फोन पर धमकियां दी जा...
फिरोजाबाद। नवोदय विद्यालय की प्रवक्ता की शादी ग्रेटर नोएडा निवासी युवक से हुई। आरोप है कि शादी के बाद ससुरालियों ने सात सीटर कार की मांग को लेकर उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया। उनके पूरे वेतन की मांग करने लगे। ननद आए दिन परेशान करती है। मारपीट कर घर से निकाला तो मामला थाने पहुंचा। पीड़िता का कहना है कि राजीनामा कर दोबारा घर ले गए। अब विवाहिता अपनी नौकरी पर चली गई है तो उनको फोन पर धमकियां दी जा रही हैं। बलवीर सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी नगला सकटू खैरगढ़ ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उनकी बेटी स्नेहलता की शादी चार फरवरी 2024 को दीपक यादव पुत्र राम सिंह निवासी सूरजपुर ग्रेटर नोएडा, जिला गौतमबुद्ध नगर के साथ की थी।
शादी में दिए दहेज से स्नेहलता का पति दीपक, ससुर राम सिंह और ननद दीपिका खुश नहीं थे। अतिरिक्त दहेज के रूप में सात सीट कार की मांग करने लगे। कार नहीं देने पर 12 लाख रुपये की एफडी कराने की बात कही। आरोप लगाया है कि ससुरालियों द्वारा स्नेहलता के साथ मारपीट हुई। स्नेहलता बागपथ में नवोदय विद्यालय में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। पति और ससुर ने बेटी के पूरे वेतन की मांग करना शुरू कर दिया।
स्नेहलता के साथ ननद भी मारपीट करती है। पीड़ितों की ओर से कहा गया है कि पति मैसूर में अपनी नौकरी पर स्नेहलता को ले गया। वहां भी परेशान किया। थाने तक मामला पहुंचा तो ससुराल वाले राजीनामा करके बहू को ले गए। अब ननद धमकी दे रही है कि या तो इसे निकालो या वह आत्महत्या कर लेगी। पीड़ितों ने कहा है कि स्नेहलता नवोदय विद्यालय में चली गई तो वहां भी अलग-अलग नंबरों से धमकियां दी जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।