सुहागनगरी में केमिकल इकाइयों को मिलने लगी गैस
Firozabad News - कांच नगरी में केमिकल इकाइयों को नेचुरल गैस सप्लाई शुरू हो गई है। टीटी जॉन अथॉरिटी की मंजूरी के बाद, बंसल और दीपक केमिकल्स को गैस मिलना शुरू हुआ है। अन्य इकाइयों को भी जल्द गैस उपलब्ध कराने की...
कांच नगरी में गैस मिलने की बाट जोह रही केमिकल इकाइयों का इंतजार समाप्त हुआ। टीटी जॉन अथॉरिटी की हरी झंडी मिलने के बाद केमिकल इकाई को नेचुरल गैस सप्लाई शुरू हो गई। वहीं अन्य इकाइयों को गैस मिलने का रास्ता साफ हो गया। शहर में जहां एक केमिकल इकाई की गैस सप्लाई चालू कर दी गई है। दूसरी इकाई कतार में लगी है। गैस कंपनी के अधिकारी इस इकाई को भी प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र नेचुरल गैस उपलब्ध कराने की बात कह रहे हैं।
बताते चलें कि कांच की नगरी में इंडस्ट्रियल एरिया नगला भाऊ के निकट बंसल केमिकल्स इंडस्ट्रीज एवं दीपक केमिकल्स औद्योगिक का आस्थान जलेसर रोड द्वारा टीटी जॉन अथॉरिटी से उत्पादन कार्य के लिए नेचुरल गैस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था।
इसी क्रम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 20 की परिधि में आने पर शहर की उपरोक्त दो केमिकल इकाइयों को नेचुरल गैस दिए जाने पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सहमति जारी कर दी गई। तत्पश्चात टीटी जॉन अथॉरिटी ने भी अपनी सहमति दे दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।