Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsNasha Mukti Abhiyan NSS Volunteers Promote Drug-Free Awareness in Pachokhara

नशा मुक्ति रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

Firozabad News - कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में एनएसएस स्वयंसेवकों ने नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया। रैली निकालकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य रंगेश उपाध्याय ने तंबाकू और नशीले पदार्थों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 29 Dec 2024 12:26 AM
share Share
Follow Us on

टूंडला। कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वयंसेविको ने पचोखरा में रैली निकालकर लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य रंगेश उपाध्याय ने तंबाकू एवं नशीले पदार्थों से मुक्ति पाने के लिए जिला अस्पताल में निशुल्क मिलने वाले निकोटेक्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे तंबाकू एवं नशे से बच सकते हैं। सामाजिक बुराइयों से अपने परिवार के लोगों को दूर रखने के लिए जागरूक करने का कार्य किया। एनएसएस प्रभारी सुनील कुमार जैन ने कहा कि नशा हमारे जीवन पर दुष्प्रभाव डालता है। इससे तमाम परिवार नष्ट हो जाते हैं।

नशा हमारे समाज का एक अभिशाप है। हमें इससे दूर रहना है। विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई एवं नशीली दवाओं एवं पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे विस्तार से बताया। इस अवसर पर गोकुल चंद्र गौतम, शीरध्वज शर्मा, सुरेश पचौरी आलोक उपाध्याय, कौशल शर्मा, ऋषि शर्मा, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें