नगला खंगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पकड़ा
Firozabad News - नगला खंगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। उसके पास से बाइक भी मिली...
नगला खंगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। उसके पास से बाइक भी मिली है।
प्रभारी निरीक्षक केशवदत्त शर्मा, एसआई सोबरन सिंह, एचसीपी नत्थीलाल और सिपाही अभिषेक के साथ शिकोहाबाद रोड स्थित दोहिया पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान तेज गति से आ रही बाइक को पुलिस कर्मियों ने रुकने के संकेत दिया। पुलिस को देख बाइक सवार बाइक को मोड़ कर भागने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उसको पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कौशलेंद्र यादव पुत्र प्रदीप बताया। वह नगला गुलाल का रहने वाला है। पुलिस ने उससे एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद किए। उसके पास से बाइक भी मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।