Murder Accused Threatens Victim with Gun in Firozabad Police Launch Investigation जमानत पर छूटे हत्यारोपी ने तमंचा तान धमकाया, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsMurder Accused Threatens Victim with Gun in Firozabad Police Launch Investigation

जमानत पर छूटे हत्यारोपी ने तमंचा तान धमकाया

Firozabad News - फिरोजाबाद में एक हत्यारोपी ने जमानत पर आए पीड़ित को अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि हत्यारोपी ने उसे तमंचा दिखाकर डराया और चौथ वसूली करने की कोशिश की। पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 1 April 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
जमानत पर छूटे हत्यारोपी ने तमंचा तान धमकाया

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में जमानत पर आए हत्यारोपी पर अपने साथियों सहित हत्या की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कहा है कि हत्यारोपी क्षेत्र में दहशत फैला कर चौथ वसूली करना चाहता है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। थाना उत्तर मोहल्ला दखल थाना उत्तर निवासी संजीव उपाध्याय का कहना है कि 26 मार्च की रात्रि पौने दस बजे वह जलेसर रोड से अपने घर की तरफ बाइक से आ रहा था। आरोप है कि वह दखल नाले की पुलिया मंदिर के निकट पहुंचा तो वहां पर किशन नगर निवासी पवन उपाध्याय ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रोक लिया। पवन पूर्व में हुई हत्या के मामले में आरोपित है तथा हत्या के केस में आजीवन सजायाफ्त है। पीड़ित का आरोप है कि वह हाल ही में जमानत पर आया है। पीड़ित का कहना है कि पवन उपाध्याय ने सीने पर तमंचा रखते हुए कहा कि संदीप शर्मा हत्याकांड में मेरे खिलाफ शामिल होने वाले जुलूस में गया था, तुझे भी ऊपर पहुंचा देंगे।

आरोप है कि साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के साथ धक्का-मुक्की एवं मारपीट की। इस दौरान मौके पर राहगीर भी पहुंच गए तो आरोपी परिवार सहित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित का कहना है कि पवन उपाध्याय शातिर अपराधी है। दबंगई एवं गुंडई कर गिरोह बनाकर लोगों में दहशत फैला चौथ वसूली करना चाहता है। थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।