नगर पालिका की टीम ने किया अनाउंसमेंट

कोरोना महामारी के दौर में लोगों को जागरूक करने के लिए नगर पालिका परिषद टूंडला ने दूसरे दिन भी अनाउंसमेंट किया। नगर पालिका के वाहन ने नगर में अनाउंसमेंट करते हुए मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 19 Aug 2020 03:54 AM
share Share

कोरोना महामारी के दौर में लोगों को जागरूक करने के लिए नगर पालिका परिषद टूंडला ने दूसरे दिन भी अनाउंसमेंट किया। नगर पालिका के वाहन ने नगर में अनाउंसमेंट करते हुए मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

कोरोना महामारी से चल रही जंग को जीतने को भारत सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइड लाइन जारी की है। इसमें साफ किया गया है कि घरों से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क एवं सामाजिक दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का आवश्यक रूप से पालन करें। लोगों को कोरोना से बचाने को तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका के अलावा कोरोना वॉरियर्स भी लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं। मंगलवार को भी नगर पालिका परिषद टूंडला की टीम ने नगर में अनाउंसमेंट कराते हुए लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मास्क एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने को प्रेरित किया। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्री चंद्र के आदेशानुसार लोगों से अपील की गई कि वे महामारी की जंग को जीतने को भारत सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइड लाइनों का विशेष तौर पर पालन करें। उनके द्वारा समाज में दिखाई जाने वाली जागरूकता ही कोरोना से चल रही जंग को जीतने में मील का पत्थर साबित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें