Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsMunicipal Corporation Successfully Recovers Land from Land Mafia in Dholpura Ward 25

अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम, भू माफिया ने किया हंगामा

Firozabad News - वार्ड संख्या 25 ढोलपुरा में निगम ने भू माफिया के कब्जे से अपनी जमीन मुक्त कराई। गांव के दबंगों ने लंबे समय से एक चकरोड़ पर कब्जा किया हुआ था। क्षेत्रीय पार्षद मुनेंद्र यादव ने दो साल पहले शिकायत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 28 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम, भू माफिया ने किया हंगामा

वार्ड संख्या 25 ढोलपुरा में निगम ने अपनी जमीन को कई वर्षों के बाद भू माफिया के कब्जे से मुक्त करने में सफलता हासिल कर ली। गांव के दबंग किस्म के लोग एक चकरोड़ पर काफी समय से कब्जा किए हुए थे। शनिवार को जब कब्जा मुक्त कार्रवाई शुरू की तो विरोध में भू माफिया के समर्थकों ने काफी हंगामा किया। क्षेत्रीय पार्षद मुनेंद्र यादव द्वारा लगभग दो वर्ष पूर्व गांव की थानसिंह ठार निवासी स्वर्गीय बाबा थान सिंह द्वारा वर्ष 2018 की शिकायत के आधार पर इस संदर्भ में तत्कालीन नगर आयुक्त घनश्याम मीणा को लिखित रूप से स्थिति की जानकारी दी थी। नगर आयुक्त द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए, लेकिन काफी समय तक मामला अटका रहा। बाद में क्षेत्रीय पार्षद द्वारा इस संदर्भ में बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव की पारित कराया। पिछले दिनों नगर आयुक्त ऋषिराज के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त रामनयन को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें