बाल्टी से भैंस के पानी पर मां-बेटी को पीटा
Firozabad News - थाना अरांव क्षेत्र में एक भैंस ने पानी पीने पर मां-बेटी को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा। चंद्रपाल और उसके परिवार ने गाली देने के बाद मारपीट की। धूपश्री ने इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।...
थाना अरांव क्षेत्र में एक भैंस की गलती की सजा दबंगों ने मां-बेटी को दी। भैंस के बाल्टी से पानी पीने पर दबंगों ने मां बेटी को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में विवाहिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। आजमाबाद निवासी धूपश्री पत्नी श्यामवीर अपनी बेटी के साथ भैंस को चारा डालकर लौट रही थी। मार्ग में ही चंद्रपाल के घर के बाहर पानी की बाल्टी रखी हुई थी। बताया जाता है कि इस दौरान भैंस ने बाल्टी से पानी पी लिया। इधर भैंस को बाल्टी से पानी पीते देख चंद्रपाल एवं परिवार के लोग गुस्से में आ गए तथा उन्होंने मां-बेटी को गाली देना शुरू कर दिया। मां-बेटी ने जब गाली देने का विरोध किया तो दबंग मारपीट पर उतारू हो गए तथा लाठी-डंडे लेकर पीटना शुरू कर दिया। दबंगों ने धमकाते हुए कहा कि यहां पर दिखाई दी तो ठीक नहीं होगा। इधर मारपीट को देख आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए, उन्होंने किसी तरह से इन्हें दबंगों से बचाया। इस मामले में धूपश्री ने आरोपितों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।