मोहन नगर सील, इंदिरा नगर पर कड़ाई कर दी

एक पॉजिटिव मामला प्रकाश में आते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंदिरा नगर की तरह मोहन नगर पर भी अपना शिकंजा कस दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा दोनों इलाकों में सील करने के के साथ सर्विलांस और मॉपिग...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 29 April 2020 04:30 PM
share Share

एक पॉजिटिव मामला प्रकाश में आते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंदिरा नगर की तरह मोहन नगर पर भी अपना शिकंजा कस दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा दोनों इलाकों में सील करने के के साथ सर्विलांस और मॉपिग का कार्य प्रारंभ कर दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.शिव कुमार दीक्षित ने बताया है कि मोहन नगर में मंगलवार को एक व्यक्ति संक्रमित मिलने पर वहां विभाग ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। वहां के सभी लोगों से अपने अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी है। सीएमओ ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पूरे क्षेत्र में सर्विलांस के अलावा मापिंग का का कार्य प्रारंभ कर दिया। उन्होंने बताया इसी तरह इंदिरा नगर में भी स्वास्थ्य टीमें अपने-अपने कार्यो में जुटी हुई हैं तथा लोगों को फिलहाल होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा है कि अगर किसी ने नियम का पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीएमओ ने दोनों क्षेत्रों के आसपास के लोगों से भी पूरी तरह सावधानी बरतने की अपील की है ताकि कोरोना वायरस को आगे फैलने से रोका जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें