Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsMobile Theft at Fair in Shikohabad College Shocks Police

महाविद्यालय में चल रहे मेले में कई के मोबाइल चोरी

Firozabad News - शिकोहाबाद के नारायण महाविद्यालय में चल रहे मेले में चोरों ने आधा दर्जन मोबाइल चुरा लिए। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर जेबकतरों ने लोगों के मोबाइल चुराए। जब लोगों को चोरी का पता चला तो वे परेशान हो गए। पीड़ितों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 12 Jan 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on

शिकोहाबाद के महाविद्यालय में चल रहे मेले में चोरों ने आधा दर्जन लोगों के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। मोबाइल चोरों ने भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए कई लोगों के मोबाइल पर हाथ साफ करने की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। नगर के नारायण महाविद्यालय में मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां पर महिलाएं, बच्चे झूले झूलने के साथ ही सामान की खरीदारी करने में जुटी हुई है। ऐसे में मेले में उमड़ी भीड़ का फायदा उठाने के लिए जेब कतरों के साथ चोरों ने मेले में आकर कई लोगों के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। जब लोगों को मोबाइल गायब होने की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ितों ने मोबाइल चोरी होने के सम्बंध में पुलिस को शिकायती पत्र दिए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मेले में से मोबाइल चोरों ने कई लोगों के मोबाइल चुराए हैं। चोरों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें