Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsMessage of cleanliness gutta in the streets of Kashmiri Gate

कश्मीरी गेट की गलियों में गूंजा स्वच्छता का संदेश

Firozabad News - हिन्दुस्तान के बैनर तले स्वच्छता अभियान सोमवार को कश्मीरी गेट में चला। लोगों ने उत्साह के साथ अभियान में भाग लिया और स्वच्छता को लेकर जागरुकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई। कश्मीरी गेट सर्विस लेन,...

हिन्दुस्तान टीम फिरोजाबादMon, 9 Oct 2017 07:34 PM
share Share
Follow Us on

हिन्दुस्तान के बैनर तले स्वच्छता अभियान सोमवार को कश्मीरी गेट में चला। लोगों ने उत्साह के साथ अभियान में भाग लिया और स्वच्छता को लेकर जागरुकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई। कश्मीरी गेट सर्विस लेन, कश्मीरी गेट की आंतरिक गलियों में अभियान चला। लोगों को स्वच्छता के फायदे बताए गए। गंदगी से होने वाले नुकसान बताए। लोगों ने हिन्दुस्तान की मुहिम को सराहा। लोगों ने कहा कि अपने अपने स्तर से गंदगी न होने का भरपूर प्रयास करेंगे।

सेनेटरी एंड फूड इंस्पैक्टर राजकुमार लवानिया के निर्देशानुसार सुपवरवाइजर सतेन्द्र के नेतृत्व में सफाई कर्मियों की एक टीम कश्मीरी गेट पहुंची। हिन्दुस्तान के बैनर तले वहां क्षेत्रीय बाशिंदों ने भी सफाई अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लोगों ने हाथ में झाड़ू थाम उत्साह के साथ सड़क की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। इलाके में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर हटवाए गए। दुकानों के आगे गंदगी न करने को स्थानीय लोगों ने दुकानदारों को समझाया और कहा कि दुकानों के आगे डस्टबिन रखें, जिससे कोई कस्टमर अगर किसी खाद्य पदार्थ का रैफर आदि फे कें तो डस्टबिन में ही फेंकें, सड़क पर न फेंके। कई दुकानदारों ने तो तत्काल डस्टबिन का इंतजाम कर लिया। कई दुकानदार ने कार्टन को दुकानों के आगे रख लिया और उस पर लिखवा दिया कि कूड़ा इसमें डालें। थोड़ी ही देर में कश्मीरी गेट इलाके में स्वच्छता का माहौल हो गया। स्थानीय निवासी शारिक अपने साथियों संग आ गए और झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें