मेडिकल कॉलेज ने पचवान में गोद लिए परिवार
फिरोजाबाद के स्वयशाशी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ने फैमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के तहत हर छात्र को तीन परिवार गोद लेने का कार्य शुरू किया। एमबीबीएस बैच 2024 के छात्रों ने पचवान में परिवार गोद लिए। इस...
फिरोजाबाद। स्वयशाशी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ने शनिवार को एनएमसी के मानकों की प्रतिपूर्ति के लिए फैमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत हर छात्र को तीन परिवार गोद लेने हैं। एमबीबीएस बैच 2024 के छात्र-छात्राओं ने पचवान में परिवार गोद लिए। प्रधानाचार्य डॉ. योगेश कुमार गोयल के मार्गदर्शन में आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा के निर्देशन में पचवान में कैंप लगा। फैमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के साथ ही स्वशासी निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम पचवान में किया गया। शिविर में डा. राजीव निषाद, ई०एन०टी० विभाग, डा. तनुप्रिया, दन्तरोग विभाग, डा० अजय, मेडिसिन विभाग, डा. सचिन राणा, बाल रोग विभाग, डा. कविता, प्रसूती एवं स्त्री रोग विभाग ने 91 लोगों का चिकित्सीय परीक्षण किया एवं 30 साल से अधिक उम्र के व्यक्यिों के रक्तचाप एवं खून की जांच की।
गोद लिए गए परिवारों को छात्र-छात्राएं अगले तीन वर्षों तक स्वास्थ्य संबंधी समस्या एवं स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे। डॉ. अंकिता गोयल, देवेन्द्र कुमार, डॉ. नितिन तिवारी, डॉ. भूमिका भट्ट, डॉ. प्रशांत कुमार सोनकर, डॉ. रितविक, डॉ. मानवेन्द्र, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, पूर्व प्रधान सूबेदार मेजर ओमकार सिंह आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।