दोना पत्तल की फैक्ट्री में आग से लाखों का माल खाक
Firozabad News - मंगलवार को थाना लाइनपार क्षेत्र में थर्माकोल दोना पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने समीपवर्ती आनंद ग्लास फैक्ट्री तक पहुंचकर लाखों रुपयों का नुकसान किया। मौके पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक...

थाना लाइनपार क्षेत्र में मंगलवार को थर्माकोल दोना पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग समीप की फैक्ट्री तक पहुंच गई। आग से दोनों फैक्ट्रियों में लाखों रुपयों का माल जलकर खाक हो गया। आधा दर्जन से अधिक दमकल मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। ढोलपुरा रोड स्थित ग्रीन पैटल पैकेजिंग फैक्ट्री के गोदाम में मंगलवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री से आग की ऊंची ऊंची लपटें निकलने लगीं। आग से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। लोगो में भगदड़ मच गई।
वहा थर्माकोल की पत्तल दोना बनते हैं। आग इतनी विकराल थी कि समीपवर्ती बोतल बनाने की फैक्ट्री आनंद ग्लास के गोदाम तक पहुंच गई। जिससे आंनद ग्लास फैक्ट्री के गोदाम के माल में भी आग लग गयी। वहा टीन शेड पर लगा सोलर प्लांट भी आग से क्षति ग्रस्त हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।