गिरासू मकानों को ध्वस्त करा मलबा हटवाया
शिकोहाबाद के नौशहरा में पटाखे के गोदाम में हुए विस्फोट के तीसरे दिन, राजस्व विभाग और पुलिस ने क्षतिग्रस्त मकानों का मलबा हटाना शुरू कर दिया है। नायब तहसीलदार और लेखपाल ने पीड़ितों की सहमति से 5...
शिकोहाबाद के नौशहरा में पटाखा के गोदाम में भीषण विस्फोट के तीसरे दिन राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस बल ने गिरासू मकानों के मलबा को हटाने का काम शुरू कर दिया है। राजस्व विभाग की टीम ने गुरुवार को नौशहरा में क्षतिग्रस्त भवनों को चिह्नित कर कार्यवाही शुरू की। महाबली की सहायता से क्षतिग्रस्त आवासों को ढहा दिया गया। जिससे उसकी चपेट में आकर कोई अन्य हादसा न हो सके। नायब तहसीलदार ब्रजपाल सिंह, लेखपाल ने जेसीबी की सहायता से पीड़ितों की सहमति लेकर गिरासू भवनों को गिरवा दिया। क्योंकि पटाखे के गोदाम में विस्फोट से 5 आवास बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गए थे। जबकि घटना में 5 लोगों के घर जमीदोंज हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।