कारोबारी के घर से दस लाख के आभूषण दो लाख रुपये पार
शिकोहाबाद के मोहल्ला मिश्राना में एक कारोबारी के घर पर चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने जांच शुरू की है और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाने की कोशिश की। कारोबारी का...
शिकोहाबाद के मोहल्ला मिश्राना में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगरध्यक्ष व कारोबारी के घर चोरों ने बुधवार रात लाखों के आभूषण व नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डॉग स्क्वायड के जरिए साक्ष्य जुटाने की कोशिश की गई। कारोबारी ने तहरीर दी है। पुलिस घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। कुलदीप गुप्ता पुत्र वीरेंद्र गुप्ता निवासी मोहल्ला मिश्राना भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगरध्यक्ष हैं। उनकी बड़ा बाजार मंडी में परचून की दुकान भी है। 11 नवंबर को कारोबारी के भाई व मां एक शादी समारोह में बनारस गए थे। घर में पिता व एक भांजा रह गया था। बुधवार की शाम पिता भी एक शादी समारोह में शामिल होने आगरा गए थे। जब रात में कारोबारी के पिता 12 बजे पिता लौटकर आए तो पिता पुत्र गेट बंद कर सोने चले गए।
गुरुवार की सुबह जब पिता की नींद खुली तो मुख्य दरबाजा खुला पड़ा था। जब शक हुआ तो अलमारी व गोदाम चेक किया तो अलमारी से आभूषण व नगदी चोरी हो चुकी थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर किसी समय घर में जाकर छिपकर बैठ गया। सुबह के समय मौका लगते ही वह चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। चोरी की घटना से क्षेत्र में अफ़रा तफरी मच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।