Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsMarried Woman Assaulted by In-laws After Returning Home

ससुरालीजनों ने विवाहिता को घर बुलाकर पीटा

Firozabad News - जसराना क्षेत्र में एक विवाहिता को उसके ससुरालीजनों ने बुलाकर पीटा। विवाहिता को तीन महीने पहले घर से निकाल दिया गया था। पति ने उसे बुलाया, लेकिन जैसे ही वह पहुंची, ससुराल में सभी ने मिलकर उसकी पिटाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 27 April 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
ससुरालीजनों ने विवाहिता को घर बुलाकर पीटा

थाना जसराना क्षेत्र में एक विवाहिता को ससुरालीजनों ने घर बुलाकर पीटा। विवाहिता को ससुरालीजनों ने तीन माह पहले घर से निकाल दिया था। इसके बाद में ससुरालीजनों ने फोन कर बुलाया तथा उसके साथ में मारपीट की। संजू का विवाह नगला छक्कू झपारा निवासी सुनील यादव के साथ में हुआ था। आरोप है कि तीन महीने पहले पति सुनील, सास रेशमा, ससुर प्रकाश, जिठानी राधा एवं जेठ धर्वेंद्र ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। ससुराल से निकालने के बाद में पीड़िता अपने मायके में आ गई। पीड़िता के अनुसार बीते दिनों पति ने भाई के मोबाइल पर फोन करते हुए कहा कि संजू को भेज दो, अब मारपीट नहीं करेंगे। इस पर भरोसा करते हुए 25 अप्रैल को दोपहर साढ़े 12 बजे संजू अपने भाई सत्येंद्र के साथ अपनी ससुराल झपारा पहुंच गई। आरोप है कि ससुराल में घुसते ही सास, ससुर, जेठ, जिठानी एवं पति ने मारपीट करनी शुरू कर दी। भाई सत्येंद्र ने यह देखा तो वह बचाने के लिए आया, लेकिन उसके साथ भी मारपीट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें