मारपीट, पथराव में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ा
Firozabad News - थाना उत्तर क्षेत्र में मकान खाली कराने को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसका प्राइवेट ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा...
थाना उत्तर क्षेत्र में मकान खाली कराने को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसका प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा था। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
तिलक नगर में 30 अप्रैल को मकान खाली कराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। बाद में काफी देर तक पथराव भी हुआ था। मारपीट-पथराव में राम सुधीर पुत्र राम शंकर सहित कई लोग घायल हो गए थे। रामशंकर ने उपचार के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया। उसका प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। हमला करने वाले उसके रिश्तेदार हैं। राम शंकर की मां मुन्नी देवी ने थाने में राहुल पुत्र चंद्रपाल, उसके भाई सरकू निवासी तिलक नगर, बुलाकी उर्फ प्रदीप अन्ना पुत्र राम सिंह, कल्लू तथा सुमित्रा पत्नी राम सिंह निवासी खेड़ा मोहल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।