मगध के एसी कोच से निकली चिंगारी से भगदड़
Firozabad News - इस्लामपुर से नई दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस के एसी कोच में लगे पंखों में से चिंगारी निकलने से रेलयात्रियों में भगदड़ मच गई। चिंगारी निकलने के बाद एसी फेल होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। टूंडला...
इस्लामपुर से नई दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस के एसी कोच में लगे पंखों में से चिंगारी निकलने से रेलयात्रियों में भगदड़ मच गई। चिंगारी निकलने के बाद एसी फेल होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। टूंडला के कोच कंडक्टर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद ट्रेन का एसी कोच बदला गया। इस घटना के चलते मगध एक्सप्रेस करीब दो घंटे तक इलाहाबाद स्टेशन पर ही खड़ी रही।
टूंडला हेड क्वार्टर के कोच कंडक्टर रामप्रकाश रामू 20801 मगध एक्सप्रेस में मुगलसराय से टूंडला को ड्यूटी कर रहे थे। ट्रेन जब मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से एक स्टेशन पहले से होकर गुजरी। तभी अचानक उसके द्वितीय श्रेणी के वातानुकूलित कोच में नीचे से कोई वस्तु टकराई। इससे तेज धमाके की आवाज हुई। घटना के कारण अचानक एसी कोच में लगे पंखों में से चिंगारी निकलने लगी।
रात में हुई घटना के बाद यात्रियों में मचा हड़कंप
रात में अचानक पंखों से चिंगारी निकलती देख कोच में सो रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। कोच में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते कुछ ही देर में कोच में एसी ने भी काम करना बंद कर दिया। इससे यात्रियों की मुश्किलें और भी बढ़ गईं। यात्रियों ने कोच कंडक्टर रामप्रकाश रामू को घेर लिया और हंगामा करने लगे। किसी तरह उन्होंने यात्रियों को समझाया।
कोच के शीशे खुलवाए तब यात्रियों को मिली राहत
इलाहाबाद के अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर मौजूद टीएक्सआर विभाग के कर्मचारियों की मदद से एसी कोच के शीशे खुलवाए। इसके बाद किसी तरह से ट्रेन को इलाहाबाद लाया गया। जहां सीनियर डीसीएम इलाहाबाद नवीन दीक्षित ने कोच कंडक्टर से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद खराब हुए एसी कोच को बदलवाया। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।