1166 छात्रों को मिला दाखिला, 695 बच्चों के आवेदन रिजेक्ट
Firozabad News - फिरोजाबाद में शिक्षा का अधिकार के तहत नि:शुल्क दाखिले के लिए पहली लॉटरी में 1166 बच्चों का चयन हुआ। 600 से अधिक बच्चे चयनित नहीं हो पाए और निराश हैं। आवेदन की अंतिम तिथि तक 1934 आवेदन सही पाए गए थे।...
फिरोजाबाद। मंगलवार को नए सत्र में शिक्षा का अधिकार के तहत नि:शुल्क दाखिला लेने वाले बच्चों के लिए पहली लॉटरी खुली तो 1100 से ज्यादा बच्चों के चेहरों पर मुस्कान तैर आई। हालांकि 600 से ज्यादा बच्चे लॉटरी में चयनित नहीं हो पाने के कारण निराश हो गए। अब यह बच्चे द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया में आवेदन करेंगे। शिक्षा का अधिकार के तहत अलाभित समूह एवं दुर्बल आय वर्ग के बच्चों का निजी स्कूलों में दाखिला कराने के लिए पहले चरण में आवेदन मांगे गए थे। अंतिम तिथि तक आने वाले आवेदनों में 1934 आवेदन सही पाए गए। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आशीष कुमार पांडे के निर्देशन में लॉटरी खोली गई तो 1166 छात्रों का प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के लिए चयन किया गया।
हालांकि 695 फॉर्म रिजेक्ट हो गए। दरअसल इन बच्चों में से कई ऐसे थे, जिन्होंने जिन स्कूलों का नाम आवेदन में भरा था, उनमें सीटें फुल हो जाने से इन्हें निराश होना पड़ा। जिला समन्वयक वैभव कुमार के अनुसार चयन पूरी पारदर्शिता से किया गया है तथा इन्हें आवंटित स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा। इनकी फीस की प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा स्कूलों को की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।