अधिवक्ताओं की हड़ताल से सरकार को करोड़ों के राजस्व की हानि
Firozabad News - नसीरपुर में किसानों की भूमि के अधिग्रहण को लेकर अधिवक्ताओं का 11 दिन से धरना जारी है। अधिवक्ता सर्किल रेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है। बार...
शिकोहाबाद। नसीरपुर में किसानों की भूमि के अधिग्रहण को लेकर अधिवक्ताओं का 11 वे दिन भी सर्किल रेट को बढाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा। अधिवक्ताओं की हड़ताल से प्रतिदिन सरकार को अब तक करोड़ों रूपये के राजस्व की हानि हो रही है। बार काँउसिल आँफ उ प्र सिविल कोर्ट आगरा की हरजीत अरोरा ने अधिवक्ताओं को आकर समर्थन दिया। आन्दोलन को उग्र करने के लिए बार के अध्यक्ष हरिओम यादव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई, जिसका संचालन उम्मेद बाबू महासचिव ने किया। बैठक में निर्णय लिया कि जब तक नसीरपुर क्षेत्र की भूमि के सर्किल रेट मे वृद्धि नहीं की जाती तब तक सभी अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक रजिस्ट्री, न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखेंगे।
अधिवक्ताओं ने कहा कि जहां एक ओर नसीरपुर के आसपास के गांव के किसानों की भूमि का सर्किल रेट को बढाया है लेकिन नसीरपुर के साथ ही आधा दर्जन गांव के सर्किल रेट क्यों नहीं बढ़ाया। शासन की मंशा साफ नजर आती है। किसानों की भूमि को नए सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए। इस मौके पर वेदप्रकाश यादव, शिव कुमारशर्मा, अशोक यादव, सुभाष चन्द्र, राजेश कुमार, अखिलेश, योगेन्द्र उर्फ बन्टी, जुगेन्द्र सिंह, रक्षपाल सिंह, रवीन्द्र, के पी सिंह, पवन, महेश कुलश्रेष्ठ, रीवेश, गिर्राज सिंह, कपिल श्रीवास्तव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।