Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादLawyers Protest Against SDM and Tehsildar s Authoritarianism in Tundla

एसडीएम और तहसीलदार के स्थानान्तरण पर अड़े वकील

टूंडला में तहसील अधिवक्ताओं ने एसडीएम गजेन्द्रपाल सिंह और तहसीलदार राखी शर्मा के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक दोनों अधिकारियों का स्थानान्तरण नहीं होता, उनका प्रदर्शन जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 22 Nov 2024 12:39 AM
share Share

टूंडला। एसडीएम व तहसीलदार टूंडला की तानाशाही व हठधर्मिता के विरोध में तहसील अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए दोनों के खिलाफ नारे लगाए। धरना स्थल पर तय किया कि जब तक दोनों अधिकारियों का स्थानान्तरण नहीं हो जाता है तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। ज्ञात रहे तहसील में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा एसडीएम गजेन्द्रपाल सिंह व तहसीलदार राखी शर्मा से उनके समाधान की मांग की गयी। आरोप है कि समस्याओं का समाधान करने की बजाए अपनी तानाशाही व हठधर्मिता उतर आए। जिसको लेकर अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त हो गया। विरोध में गुरुवार को सभी अधिवक्ताओं ने तहसील में एसडीएम व तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

अधिवक्ताओं ने तहसील में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिसमें तय किया कि जब तक एसडीएम व तहसीलदार का स्थानान्तरण नहीं हो जाता है तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भंवर सिंह सोलंकी ने कहा कि गुरूवार से रजिस्ट्री कार्यालय भी तीन दिन के लिए बंद करा दिया है। प्रदर्शन के दौरान सभी अधिवक्ता अपने कार्य से विरत रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें