Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsLawyers Protest Against Corruption Allegations on Naib Tehsildar in Shikohabad

कार्य बहिष्कार कर अधिवक्ताओं ने भरी हुंकार

Firozabad News - शिकोहाबाद के नायब तहसीलदार पर अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उनके न्यायालय का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि नायब तहसीलदार सरकारी मानकों के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं। बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 18 Feb 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
कार्य बहिष्कार कर अधिवक्ताओं ने भरी हुंकार

शिकोहाबाद के नायब तहसीलदार पर अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए उनके न्यायलय के न्याययिक कार्य का बहिष्कार कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वर्तमान में नायब तहसीलदार पर न्यायिक तहसीलदार का अतिरिक्त चार्ज भी है। अधिवक्ताओं का कहना है कि नायब तहसीलदार सरकारी मानक के अनुसार काम नही कर रहे है। अधिवक्ताओं ने 12 वें दिन भी न्यायालय का बहिष्कार जारी रखा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की

। महासचिव उम्मेद बाबू ने कहा कि नायब तहसीलदार के विरूद्ध बार के पदाधिकारियों ने एसडीएम कृतिराज एसडीएम एवं डीएम से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। अधिवक्ताओं का आरोप है कि नायब तहसीलदार अनुचित फैसले दे रहे हैं। अध्यक्ष ने कहा कि जब तक ऐसे भ्रष्ट अधिकारी का स्थानांतरण नहीं हो जाता है तब तक बहिष्कार जारी रखेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें