अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ की नारेबाजी
टूंडला में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार राखी शर्मा के तानाशाही रवैये के खिलाफ नारेबाजी की। बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि तहसीलदार के स्थानान्तरण तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। तहसीलदार ने...
टूंडला में तहसीलदार टूंडला द्वारा तानाशाही अपनाने पर अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। बाद में तहसील लाइब्रेरी में आयोजित बैठक में निर्णय लिया कि जब तक तहसीलदार का स्थानान्तरण नहीं हो जाता है तब तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बार एसोसिएशन टूण्डला द्वारा अवगत कराया कि तहसील टूण्डला में व्याप्त अव्यवस्थाओं के समाप्त होने तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। जिसका एजेंडा एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के न्यायालयों में भेज दिया था। इसके बावजूद तहसीलदार राखी शर्मा द्वारा कोर्ट करने के लिए न्यायालय परिसर में आवाज लगवाई गई। जबकि तहसीलदार कोर्ट का समय तीन बजे का है किन्तु तहसीलदार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए दोपहर एक बजे ही कोर्ट परिसर में आवाज लगवाना शुरू कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।