तहसील में भ्रष्टाचार, अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
टूंडला में अधिवक्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर तहसील में भ्रष्टाचार की शिकायत की। उन्होंने विवादित पत्रवालियों में आदेश पारित कराने, पत्रावलियों के पुर्नस्थापन और भूमि संबंधी मुद्दों का निस्तारण करने...
टूंडला। तहसील की समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने एसडीएम टूंडला को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में तहसील में हर पटल पर भ्रष्टाचार की शिकायत भी की है। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि तहसील टूण्डला में पीठासीन अधिकारी द्वारा विवादित पत्रवालियों में बहस सुनी जा चुकीं हैं, लेकिन काफी समय के बाद भी पत्रावलियों में आदेश पारित नहीं हुए हैं। बहस सुनी हुयीं पत्रावलियों में आदेश पारित कराने की मांग की। तहसीलदार के न्यायालय व नायब तहसीलदार के न्यायालय में पत्रावलियां पुर्नस्थापित न होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें पुर्नस्थापित किया जाये। उपजिलाधिकारी के यहाँ असंक्रमणीय भूमिधर से संक्रमणीय भूमिधर घोषित करने की पत्रावलियों का भी निस्तारण कराने की मांग की। रजिस्टर आर-6 में दर्ज नामान्तरण आदेश को खतौनी में फीड कराने तथा लॉक खतौनियों को अनलॉक कराने की मांग की।
तहसीलदार, नायब तहसीलदार न्यायालयों में विरासत एवं वसीयत की पत्रावलियों का निस्तारण शीध्र कराया जायं। नायब तहसीलदार के न्यायालय की समस्त पत्रावलियों को रजिस्ट्रार कानूनगो के अधीन करने की मांग करते हुए कहा कि तहसील के हर पटल पर भ्रष्टाचार हो रहा है। इनको भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाये। पेशकार का स्थानान्तरण अधिवक्ता व वादकारी हित में किसी अन्य तहसील में करने की मांग उठाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।