Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादLand Registry and Circle Rate Proposal in Firozabad Put on Hold Impacting Revenue

सर्किल रेट बढ़ोतरी का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में, बैनामा रजिस्ट्री की रफ्तार थमी

फिरोजाबाद में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इससे बैनामों और रजिस्ट्री की रफ्तार थम गई है और सरकारी राजस्व पर प्रतिकूल असर पड़ा है। जुलाई में रजिस्ट्री और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 13 Aug 2024 12:51 AM
share Share

फिरोजाबाद। जनपद में जमीनों के सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव फिलहाल ठंडे बस्ता में डाल दिया गया है। इसकी वजह से जमीनों के बैनामों और रजिस्ट्री की रफ्तार भी थम गई है। लिहाजा सरकार को मिलने वाले राजस्व पर इसका प्रतिकूल असर पड़ गया है। अचानक बैनामों और रजिस्ट्री में आई गिरावट आने से सरकारी खजाने की आमदनी भी तेजी से घट गई है। बताते चलें जनपद में जमीनों का बढ़ा हुआ सर्किल रेट 1 अगस्त से लागू किया जाना था। निबंधन विभाग के अधिकारियों ने इसका ऐलान तक कर दिया था। इसी के साथ निबंधन विभाग ने सर्किल रेट वृद्धि किए जाने के संबंध में अपना प्रस्ताव जिला प्रशासन के पास भेज दिया था, जिस पर जिला प्रशासन अभी तक कोई निर्णय नहीं ले सका है। उधर, 1 अगस्त निकल जाने के बाद लोगों ने समझ लिया है कि अब जमीन के सर्किल रेट नहीं बढ़ रहे हैं। इसी वजह से जमीनों के बैनामे और रजिस्ट्री तेजी से घट गई है।

जुलाई में बैनामों और रजिस्ट्री ने पकड़ी थी रफ्तार

सर्किल रेट बढ़ोत्तरी 1 अगस्त से लागू होने के ऐलान के बाद जुलाई में जमीन के बैनामों और रजिस्ट्री ने रफ्तार पकड़ ली थी। जुलाई के अंतिम सप्ताह में ताबड़तोड़ बैनामे हुए। इससे निबंधन विभाग का महीने भर का लक्ष्य सप्ताह भर में पूरा हो गया था। करोड़ों का राजस्व मिलने पर सरकारी खजाना भर गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें