Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsLand Mafia Occupies Controversial Property in Shikohabad Women Protest

करोड़ों की जमीन पर कब्जे पर हंगामा, लगाया निशान

Firozabad News - शिकोहाबाद में एटा रोड पर भूमाफियाओं ने करोड़ों की विवादित जमीन पर बाउंड्री वॉल लगाकर कब्जा कर लिया। प्रशासन की अनदेखी पर पीड़ित परिवार की महिलाओं और बच्चों ने हंगामा करते हुए दीवार तोड़ दी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 4 Jan 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on

शिकोहाबाद। नगर के एटा रोड पर गुरुवार रात विवादित करोड़ों की जमीन पर भूमाफियाओं ने बाउंड्री वॉल लगवाकर कब्जा कर लिया। भू-माफियाओं ने प्रशासन के सामने अपना पक्ष मजबूत दिखाने के लिए नव निर्मित दीवार पर सत्ता पक्ष का चुनाव चिन्ह बनाकर उसके नीचे मण्डल प्रभारी लिख दिया। पुलिस भी मूक दर्शक की भांति खड़ी रही। शुक्रवार को पीडित पक्ष की दर्जनों महिलाओं और बच्चों ने हंगामा कर दीवार तोड़ दी। एटा रोड स्थित रोटी बैंक के सामने 2489 वर्ग फुट का एक जर्जर मकान था। मकान में शहीद, वहीद, फरीद एवं शरीफ पुत्रगण कल्लू खॉ का परिवार रहता है। उनकी चौथी पीढी रहती है। इस मकान में पहले कल्लू के चाचा सलाम खाँ भी रहते थे। जिनके सात बेटिया रहीसन बेगम, बानो बेगम, अन्नो बेगम, हुश्न बानो, रुकसाना बेगम, शाश्ना बेग, सोनी बेगम थी। वह जयपुर में रहती है। इस मकान में सभी का मालिकाना हक है। चूंकि यह पुस्तैनी मकान है और चार पीढ़ियों से यहाँ रह रहे है। ऐसे में किसी के पास बैनामा आदि के कागजात नहीं है।

पीड़ितों ने बताया कि करीब छह माह पूर्व मकान को शहीद और उनके भाईयों ने प्रॉपर्टी डीलर आकाश सोनी और सौरभ वर्मा को दो करोड़ 80 लाख रुपये मे सौदा कर दिया था। इसके एवज खरीददारों ने चैक द्वारा दस लाख रुपया एडवांस दिया था। शेष धन राशि छह माह बाद बैनामा के दौरान देना था। लेकिन समय अवधि पूरी होने के बाद भी बैनामा की बात नहीं आयी तो शहीद ने आकाश सोनी को टोका।

इसी आरोप है कि प्रोपर्टी डीलर ने चालबाजी से जयपुर निवासी बहिनों को मामूली रकम देकर बैनामा कराकर पूरे मकान पर जबरन कब्जा कर लिया। जब पीडित पक्ष ने पुलिस से मामले की शिकायत की तो वह मूंक दर्शक स्थिति में खड़ी रही। भू-माफियाओं ने प्रशासन को दबाव में लेने के लिए रातोंरात दीवार लगा कर उस पर चूने से बीजेपी का चुनाव चिन्ह फूल बना कर उनके नीचे मण्डल प्रभारी लिख दिया।

शुक्रवार की सुबह पीड़ित परिवार की दर्जनों मुस्लिम महिलाओं ने कब्जा वाली जगह पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोश बढ़ता देख कब्जा स्थल पर मौजूद हथियार लिए लोग मौके से भाग गये। उसी दौरान महिलाओं और बच्चों ने नव निर्मित दीवार को तोड़ दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष को समझा कर मामले को शांत कराया। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें