बंटवारे के बाद भी जमीन नहीं जोतने दे रहे दबंग
Firozabad News - बंटवारे के बाद भी सहखातेदार महेश चंद्र द्वारा डालचंद्र को खेत नहीं जोतने दिया जा रहा है। खेत जोतने पर विवाद और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में, धर्मेंद्र और महेश ने डालचंद्र के साथ गाली-गलौज...

बंटवारे के बाद भी सहखातेदार भूमि स्वामी को खेत नहीं जोतने दे रहा है। जब भी खेत जोतने जाते हैं तो लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं तो खेत में पानी भर देते हैं। इससे खेत खाली रह जाते हैं। बीते दिनों भू स्वामी के साथ में मारपीट कर परिजनों के साथ गाली-गलौज की। मामला थाना उत्तर क्षेत्र के टापा खुर्द का है। डालचंद्र का सहखातेदार महेश चंद्र से बंटवारा हो गया है, लेकिन सह खातेदार उसको अपनी जमीन नहीं जोतने दे रहा है। छह मई को खेत जोतने के लिए डालचंद्र खेद पर पहुंचा तो तो धर्मेंद्र एवं महेश ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
इसके बाद में कहा कि तू घर पर चल, घर पर जाकर देखेंगे। इसके बाद दोनों घर पर पहुंच गए तथा महिलाओं के साथ गाली-गलौज करने लगे। जानकारी मिलने पर डालचंद्र खेत से घर पर आया तथा इन लोगों को गाली गलौज से रोका तो दबंगों ने धमकाते हुए मां से कहा कि बेटे को समझा ले कि खेत पर नहीं जाए अन्यथा खेत में ही जान से मार देंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।