कांच कारखाने के गत्ता में आग लगने से लाखों का नुकसान
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित कांच फैक्ट्री के गत्ता यूनिट में बुधवार को आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। आग का पता चलते ही...
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित कांच फैक्ट्री के गत्ता यूनिट में बुधवार को आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। आग का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कई दमकल मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया।
ढोलपुरा रोड स्थित फारुखी कांच फैक्ट्री के गत्ता यूनिट में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां से आग की लपटें निकलने लगीं। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख कर्मचारी एकत्र हो गए। कर्मचारियों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। समर चलाकर आग को बुझाते रहे। गत्ता होने के कारण आग तेजी से फैलती गई। कारखाने में आग का पता चलते ही एसपी सिटी मुकेश कुमार तथा कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। तीन दमकल आग का पता चलते ही फैक्ट्री पहुंच गईं। फायर कर्मियों ने 2 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में जनपद की पांच दमकल लगातार लगी रहीं। फायर कर्मियों ने आग को आगे नहीं फैलने दिया। कारखाना स्वामी समर मित्तल ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। लाखों के नुकसान की संभावना है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह तथा अग्निशमन अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि पता चलते ही तीन गाड़ियां तुरंत भेजी गई थी। फायर कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
लोगों ने भी फायर कर्मियों की मदद की
कारखाने में आग का पता चलते ही काफी लोग एकत्र हो गए। आसपास फैक्ट्री के लोग भी वहां आ गए। होने लोगों ने अभी आग बुझाने में फायर कर्मियों का साथ दिया।
समीप के कारखाने से पानी की सुविधा मिली
फिरोजाबाद। समीपवर्ती कारखाना विशेष गिलास से फायर कर्मियों ने पानी की सुविधा हासिल की। फायर कर्मियों को वहां से पर्याप्त मात्रा में पानी मिल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।