JS University Chancellor Sukesh Yadav Faces Investigation Over Fake Degree Allegations जेएस विवि चांसलर के शैक्षिक अभिलेख पर भी बैठी जांच, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsJS University Chancellor Sukesh Yadav Faces Investigation Over Fake Degree Allegations

जेएस विवि चांसलर के शैक्षिक अभिलेख पर भी बैठी जांच

Firozabad News - फिरोजाबाद में जेएस विवि के चांसलर सुकेश यादव पर फर्जी डिग्री से नौकरी करने का आरोप लगा है। जिला स्तर पर गठित जांच समिति ने उनके शैक्षिक अभिलेखों की जांच शुरू की है। शिकायतकर्ताओं ने कई सबूत प्रस्तुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 1 April 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
जेएस विवि चांसलर के शैक्षिक अभिलेख पर भी बैठी जांच

फिरोजाबाद। फर्जी डिग्री मामले में फंसे जेएस विवि प्रशासन की मुश्किलें तो बढ़ ही रही हैं। चांसलर सुकेश यादव की भी दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। जिला स्तर पर गठित जांच समिति ने अब चांसलर के शैक्षिक अभिलेखों पर भी आख्या तलब की है। दो लोगों द्वारा सुकेश यादव पर फर्जी डिग्री से नौकरी करने का आरोप लगाने पर जिलाधिकारी ने यह मामला भी जांच समिति के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में 28 मार्च को जांच समिति ने अलग से एक नोटिस जारी किया है। जेएस विवि इस वक्त फर्जी डिग्रियों के लिए सुर्खियों में है। राजस्थान एसओजी बीपीएड की फर्जी डिग्री मामले में चांसलर सुकेश यादव एवं रजिस्ट्रॉर नंदन मिश्रा को जेल भेज चुकी है तो गोरखपुर में भी फर्जी डिग्री मिलने के बाद इस पूरे प्रकरण में गोरखपुर पुलिस भी जांच कर रही है।

शिकोहाबाद पुलिस पहले ही दो मुकदमे जारी कर कॉलेज को नोटिस भेज चुकी है तो इधर जांच समिति ने चांसलर के शैक्षिक अभिलेख की भी जांच शुरू की है। बताते चलें कि जेएस में फर्जी डिग्री का खुलासा होने के बाद में इस मामले में बाह निवासी राधाकृष्ण एवं बाह के मूल निवासी एवं वर्तमान में आगरा कमला नगर के रहने वाले केशव देव चतुर्वेदी ने एक शिकायत जिला प्रशासन से करते हुए कहा कि जेएस विवि शिकोहाबाद के कुलाधिपति सुकेशयादव द्वारा फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग कर आदर्श कृष्ण महाविद्यालय एवं भदावर विद्या मंदिर महाविद्यालय आगरा में नौकरी हासिल की। इस संबंध में शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन को कई साक्ष्य देते हुए चांसलर पर भी फर्जी डिग्री से नौकरी करने का आरोप लगाया है। डीएम रमेश रंजन ने इस शिकायत को भी जांच समिति के सुपुर्द कर रिपोर्ट मांगी है।

जिलाधिकारी के निर्देश मिलने के बाद जांच समिति अध्यक्ष ने सुकेश यादव के साथ में जेएस विवि के परीक्षा नियंत्रक एवं उप कुलसचिव को एक नोटिस जारी किया है। 28 मार्च को जारी इस नोटिस में जेएस विवि के चांसलर सुकेश यादव के शैक्षिक अभिलेख के संबंध में साक्ष्य सहित उपलब्ध कराई गई शिकायत के संबंध में अपनी आख्या मुख्य विकास अधिकारी दफ्तर में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।