Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsJoint Action Against Overloaded Sand Trucks in Shikohabad

एआरटीओ ने ओवरलोड ट्रक का काटा चालान

Firozabad News - शिकोहाबाद में एआरटीओ और खनन अधिकारी ने ओवरलोड बालू से भरे ट्रक की जांच की और चालान काटा। एआरटीओ सुरेश बाबू ने अभियान चलाते हुए 80 हजार रुपये का चालान किया। ट्रक पर नंबर न होने के कारण अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 17 Jan 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on

शिकोहाबाद में शुक्रवार की शाम एआरटीओ और खनन अधिकारी ने संयुक्त रूप कार्यवाही करते हुए बालू से भरे ओवरलोड ट्रक की जांच कर चालान काट दिया। ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। एआरटीओ सुरेश बाबू ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। सुभाष तिराहा पर ओवरलोड बालू से भरे ट्रक का चालान 80 हजार रुपये का चालान काट दिया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक पर कोई नंबर नहीं पड़ा था। इसके बाद एआरटीओ ने ट्रक को बस स्टैंड पर खड़ा करा दिया। खनन अधिकारी मफतलाल ने 59200 रुपये का चालान काटा। जबकि एआरटीओ ने 80 हजार का चालान काट दिया। अधिकारियों की कार्यवाही से ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें