रोजगार मेले में 242 छात्र का हुआ चयन
शिकोहाबाद के रूपसपुर स्थित एसीएमटी कॉलेज में सेवायोजन विभाग द्वारा जनपदीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 365 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से 242 का चयन किया गया। जिला रोजगार सहायता अधिकारी खुशबू...
शिकोहाबाद के रूपसपुर स्थित एसीएमटी कॉलेज में सेवायोजन विभाग द्वारा जनपदीय रोजगार मेले का आयोजन किया। इसमें हिटाची, पुखराज, कैशट्री, टीवीएस, एचआरस, होप प्रोडक्शन, बजाज आदि कंपनियों ने विभिन्न कॉलेज के 365 छात्रों की लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर 242 छात्रों का चयन किया। रोजगार मेले में जिला रोजगार सहायता अधिकारी खुशबू शाक्य ने सभी कंपनियों के एचआर से वार्ता की। सभी छात्रों को अच्छे कैरियर की शुभकामनाएं दीं। एसीएमटी ग्रुप के चेयरमैन व माइंड पॉवर यूनिवर्सिटी नैनीताल के चांसलर योगेश यादव ने चयनित सभी छात्रों से कहा कि सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेले के आयोजन से जिले के सभी छात्रों को रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।