Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsJewelry Theft in Shikohabad Elderly Woman Duped by Con Artists

टप्पेबाजों ने वृद्धा से उड़ाए आभूषण

Firozabad News - शिकोहाबाद में 65 वर्षीय फूलमती यादव को टप्पेबाजों ने पता पूछने के बहाने से ठगा। काली माता मंदिर के पास बाइक सवार युवकों ने उन्हें लालच देकर सोने के आभूषण चुरा लिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 22 Feb 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
टप्पेबाजों ने वृद्धा से उड़ाए आभूषण

शिकोहाबाद बाजार से लौट रही फूलमती यादव 65 निवासी मेलावाला बाग से टप्पेबाजों ने पता पूछने के बहाने से आभूषण ले लिए। टप्पेबाजों की शिकार होने के बाद जब महिला को आभूषण जाने की जानकारी मिली तो अवाक रह गई। पुलिस ने पीड़िता से बातचीत कर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, ताकि टप्पेबाजों को पकड़ा जा सके। फूलमती यादव ने बताया जाता है काली माता मंदिर के पास दो बाइक सवार युवकों ने वृद्धा को रोक कर उनसे पता पूछने लगे। वृद्धा युवकों को एड्रेस बताने लगी इसी दौरान युवकों ने वृद्धा को अपनी बातों में फंसाकर उन्हें लालच देकर उनके कानों के कुंडल और गर्दन में पड़ा सोने का पेंडल ले लिया तथा इसे लेकर फरार हो गए। इस बारे में प्रभारी निरीक्षण प्रदीप कुमार का कहना है कि एक वृद्धा से टप्पेबाजी हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें