Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsJawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 Entrance Exam Preparations Underway in Firozabad

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को

Firozabad News - फिरोजाबाद में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी को होगी। इस बार 4923 बच्चे परीक्षा देंगे और जिले में 11 केंद्र बनाए गए हैं। प्रधानाचार्य ने सभी तैयारियों को पूरा कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 6 Jan 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। इस परीक्षा को 18 जनवरी को कराया जाएगा। परीक्षा के लिए जिले में 11 केंद्र बनाए जा रहे हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में इस बार 4923 बच्चे परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर तैयारियों को करने में विभाग जुट गया है। जिले में सिरसागंज स्थित गुरैया सुहेलपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय का है। यहां पर कक्षा छह में प्रवेश के लिए हर साल प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है। इस बार 18 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए जिले भर में 11 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन सुबह 11.30 बजे से 1.30 बजे तक होगा।

इस संदर्भ में प्रधानाचार्य अरविंद कुमार उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। जिन बच्चों के अभिभावकों ने अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है, वह इसे डाउनलोड कर लें।

प्रवेश परीक्षा को पाली इंटर कॉलेज, बीडीएम इंटर कॉलेज, लोक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जसराना, ठाकुर बीरी सिंह इंटर कॉलेज टूंडला, इस्लामियां इंटर कॉलेज, एमजी गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोपीनाथ इंटर कॉलेज, क्षेत्रीय इंटर कॉलेज सिरसागंज, एमडी जैन इंटर कॉलेज, गिरधारी इंटर कॉलेज, शिकोहाबाद के नारायण इंटर कॉलेज शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें