जवाहर नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा आज
Firozabad News - जवाहर नवोदय स्कूल गुरैया सोयलपुर में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 11 केंद्रों पर परीक्षा शनिवार को होगी। इस बार 4923 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने कई इंटर कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया...
जवाहर नवोदय स्कूल गुरैया सोयलपुर में कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने के लिए शनिवार को 11 केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिसमें सभी ब्लाक के 4923 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसको देखते हुए शुक्रवार को केंद्र व्यवस्थापक तैयारी करने में जुटे रहे। प्रत्येक शैक्षिक सत्र में जवाहर नवोदय स्कूल में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस बार जिला प्रशासन ने गोपीनाथ इंटर कालेज, एमजी बालिका इंटर कालेज, इस्लामियां इंटर कालेज, ठा. बीरी सिंह इंटर कालेज टूंडला, नारायण इंटर कालेज शिकोहाबाद, पाली इंटर कालेज, बीडीएम बालिका इंटर कालेज, गिरधारी लाल इंटर कालेज सिरसागंज, एमडी जैन इंटर कालेज, क्षत्रिय इंटर कालेज और लोक राष्ट्रीय इंटर कालेज जसराना को केंद्र बनाया है। इन सभी केंद्रों पर शनिवार सुबह 10.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।