Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsInternational Storyteller Pradeep Mishra Shares Shiva Mahapurana Insights in Firozabad

एक लोटा जल, सारी समस्याओं का हल: प्रदीप मिश्रा

Firozabad News - अंतराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण की कथा के पहले दिन चंद्रेश्वर और सोमेश्वर की कथा का श्रवण कराया। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण के 2

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 15 Oct 2024 12:48 AM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण की कथा के पहले दिन सोमवार को चंद्रेश्वर और सोमेश्वर की कथा का श्रवण कराया। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण के 24 हजार श्लोकों का अपार समुद्र है। इसमें से एक शब्द को आत्मसात कर लें और अपने अंदर उतार लें.. तो जीवन सार्थक बन जाता है। मन के विचारों और दृष्टि को शिव से जोड़ दो। श्री कुबेर महादेव सेवा ट्रस्ट फिरोजाबाद द्वारा आयोजित शिव महापुराण के पहले दिन हजारों की संख्या में पहुंचे महिला पुरुषों से प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आप साधारण जगह पर कथा का श्रवण नहीं कर रहे। फिरोजाबाद की पावन धरा को कैलाश की भूमि मानकर श्रवण करिए। उन्होंने लोगों में अपने अंदर बदलाव लाने को कहा। बोले कि व्यक्ति कैसा है यह देखना आप पर निर्भर करता है। काला, पीला और नीला जैसा चश्मा पहनोगे वैसी ही दृष्टि देखेगी। इसलिए आप अपना नजरिया बदल लो। आप अपने अंदर का भाव बदल लो तो हृदय निर्मल, चित्त सौम्य हो जाएगा। छल कपट अपने आप शरीर से दूर हो जाएगा।

करवाचौथ के चलते दो दिन घटा दिए

प्रदीप मिश्रा ने कथा पंडाल में सात दिन की बजाए पांच दिन की कथा रहने पर कहा कि 20 अक्तूबर को महिलाओं की करवाचौथ पड़ रही थी। इसलिए हमने दो दिन कम कर दिए और प्रशासन को मालूम है कि हमारी माता बहनों को दिक्कत आएगी, इसलिए अब पांच दिन ही कथा का श्रवण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें