दुर्गा, काली, लक्ष्मीबाई बनना... लव जेहाद का शिकार मत होना
Firozabad News - अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण की कथा में बेटियों को बड़ी सीख दी। कथा पांडाल में खड़ा कराकर संकल्प दिलाया कि दुर्गा बनना, काली औ
फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण की कथा में बेटियों को बड़ी सीख दी। सोमवार को कथा के पहले दिन पंडाल में बेटियों को खड़ा कराकर संकल्प दिलाया कि दुर्गा बनना, काली बनना और झांसी की रानी लक्ष्मी बाई बनना, लेकिन कभी भी लव जेहाद का शिकार मत बन जाना। श्री कुबेर महादेव सेवा ट्रस्ट फिरोजाबाद की ओर से 14 से 18 अक्तूबर तक उसायनी के पास हाइवे स्थित जरौली गेल गैस ऑफिस के नजदीक मैदान में चल रही शिव महापुराण की कथा में उमड़े भक्तों को प्रदीप मिश्रा ने प्रवचन दिए। बेटियों को सीख दी कि सनातन धर्म को छोड़कर किसी धर्म में सुख नहीं है और न ही कभी दूसरे धर्म को स्वीकार करना। शिव के मंदिर में झाडू लगाना, पौंछा लगाना, 16 श्रंगार करना, चंद्रमा और सूर्य का पूजन करना सब स्वीकार है, लेकिन मुझे दूसरा धर्म स्वीकार नहीं है। ऐसा संकल्प बेटियों ने प्रदीप मिश्रा के साथ दोहराया। उन्होंने कहा कि भाई, पिता कोई आपकी रक्षा नहीं कर पाएगा। लव जेहाद से आपको खुद अपनी रक्षा करनी है।
प्रदीप मिश्रा ने उत्तर प्रदेश पुलिस का भी मंच से धन्यवाद देते हुए कहा कि यूपी सरकार ने एक नंबर महिलाओं के लिए ही बना दिया है.. वो है डायल 1090। महिला सहायता के इस नंबर पर सहायता के लिए फोन करते ही तत्काल पुलिस पहुंच जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।