दौज पर चला रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान
टूंडला रेलवे स्टेशन पर भैया दौज के पर्व के दौरान आरपीएफ और जीआरपी ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी गई और यात्रियों को ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करने के लिए जागरूक किया गया।...
टूंडला। आरपीएफ व जीआरपी ने टूंडला रेलवे स्टेशन पर भैया दौज के पर्व को लेकर ट्रेनों एवं प्लेटफार्मो पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन टूंडला भीड़ अधिक होने पर आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त महेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में आरपीएफ कम्पनी कमांडर अमित चौधरी व जीआरपी थाना प्रभारी अमित कुमार ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी गई। इसके साथ ही ट्रेनों में स्टाफ द्वारा ट्रेनों के अंदर चेकिंग की। रेलयात्रियों को जागरूक किया गया कि ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेनों में यात्रा न करें। अगर कोई ज्वलनशील पदार्थ लेकर पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान में एसएसआई मुकेश कुमार उपाध्याय, एएसआई घनश्याम, एएसआई विनोद कुमार गौतम, राजकुमार चौधरी के अलावा स्टॉफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।