इंडियन बैंक घोटाला. पुलिस कर रही जांच, कई से पूछताछ
Firozabad News - जसराना में इंडियन बैंक घोटाले की जांच में पुलिस ने कई ठेकेदारों को हिरासत में लिया है। बैंक में करीब 1.86 करोड़ रुपये की हेर-फेर की गई थी। क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी ने बैंक में जाकर जांच की,...

जसराना,। इंडियन बैंक घोटाले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस अब इस पूरे मामले से पर्दा उठाने की तैयार कर रही है। बैंक में बीते दिनों हुई जांच के बाद में सीओ को कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस की शक की सुई कुछ ठेकेदारों के इर्द-गिर्द भी घूम रही है। इधर पुलिस ने शनिवार को इस मामले में पूछताछ के लिए करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें दो मैनपुरी के बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में अभी तक किसी भी तरह की गिरफ्तारी से इन्कार कर रही है। जसराना में इंडियन बैंक में खाता धारकों के खाते से बड़ी रकम की हेर-फेर की गई थी। करीब 1.86 करोड़ रुपये के मामले में बैंक के डीजीएम ने शाखा प्रबंधक एवं कैशियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। क्षेत्राधिकारी अमरीश कुमार एवं थाना प्रभारी शेर सिंह ने इस पूरे मामले में शुक्रवार को बैंक में जाकर भी पूरे मामले की जांच की थी। बताया जाता है कि बैंक से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं तथा इसके बाद पुलिस ने अपनी विवेचना को आगे बढ़ा दिया है। बैंक से होने वाली इस हेर-फेर में कई बाहरी लोगों के फंसने की संभावना है, जिनके खातों में धनराशि भेजी गई है। चर्चा है पुलिस ने जसराना क्षेत्र से शनिवार को तीन ठेकेदारों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा है। पुलिस इनसे इस मामले में पूछताछ कर रही है। वहीं शाम को मैनपुरी से भी दो लोग पुलिस ने पूछताछ के लिए रडार पर लिए हैं। क्षेत्र में इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। चर्चा है कि इस मामले में क्षेत्र के एक प्रमुख नेता से भी लिंक जुड़ता दिखाई दे रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ भी बोलने से कतरा रही है। सीओ का कहना है कि जांच चल रही है, अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने किसी को हिरासत में लेने से भी इनकार किया।
एक को पूछताछ के बाद छोड़ा
इस पूरे मामले में खाता धारकों ने जो प्रार्थना पत्र में बैंक के एक अन्य कर्मचारी का भी नाम शामिल था। बताया जाता है शनिवार शाम को पुलिस ने कर्मचारी के संबंध में पता किया तो वह गायब मिला। इस पर पुलिस ने उसके भाई एवं पिता को बुलाया। बाद में उसके भाई को छोड़ दिया है।
मैनपुरी का रहने वाला है शाखा प्रबंधक
पुलिस की जांच मैनपुरी में भी जारी है। बताते चलें कि आरोपी शाखा प्रबंधक मैनपुरी का रहने वाला है। क्षेत्र में चर्चा है कि पुलिस ने मैनपुरी से दो लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। इनके जरिए शाखा प्रबंधक तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
ठेकेदारों से थी शाखा प्रबंधक की सांठ-गांठ
बताते चलें कि शाखा प्रबंधक की सांठ-गांठ कुछ ठेकेदारों से थी। चर्चा यह भी है कि शाखा प्रबंधक की इन ठेकेदारों के साथ पार्टनरशिप थी। माना जा रहा है कि इनके साथ ठेकों में रुपया लगाने में शाखा प्रबंधक मदद करता था। हिन्दुस्तान ने पूर्व ही इस तथ्य को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।