Indian Bank Fraud Branch Manager Embezzles 1 86 Crore मास्टरमाइंड था शाखा प्रबंधक, जनता का धन लगाता था ठेकेदारी में, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsIndian Bank Fraud Branch Manager Embezzles 1 86 Crore

मास्टरमाइंड था शाखा प्रबंधक, जनता का धन लगाता था ठेकेदारी में

Firozabad News - फिरोजाबाद में इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक ने 1.86 करोड़ की धोखाधड़ी की। खाताधारकों की जमा राशि ठेकेदारों को दी जाती थी और मुनाफे का बंटवारा होता था। पुलिस ने ठेकेदार प्रवीन और उसके पिता को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 1 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
मास्टरमाइंड था शाखा प्रबंधक, जनता का धन लगाता था ठेकेदारी में

फिरोजाबाद। इंडियन बैंक से 1.86 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले का मास्टर माइंड शाखा प्रबंधक था। उसके द्वारा खात धारकों के द्वारा खातों में जमा की जाने वाली धनराशि को ठेकेदारों को दे दिया जाता था। इसमें से होने वाले मुनाफे में बंदरबांट होता था। अभी तक की पुलिस पड़ताल में कई तथ्य सामने आए हैं। पीडब्लूडी के एक ठेकेदार को तो खातों से ही भुगतान कर दिया। इस भुगतान से ही पुलिस ठेकेदार तक भी पहुंच गई। वहीं पुलिस को पता चला है कि कुछ अन्य खाते भी हैं, जिन खातों के जरिए ठेकेदारों के खाते में धनराशि का भुगतान किया जाता था। इस पूरे मामले में एक ठेकेदार प्रवीन के साथ में उसके पिता भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। बताया जाता है कि ठेकेदार जिस फर्म पर काम करता था वह उसके पिता के नाम से थी तथा इस फर्म की भी इस पूरे खेल में संलिप्तता पाई गई है। पुलिस का भी कहना है कि खाता धारकों के धन को इनके द्वारा अधिक ब्याज एवं मुनाफे के लिए ठेकेदार एवं अन्य लोगों को दिया जाता था।

जेसीबी की भी तलाश कर रही पुलिस

हिन्दुस्तान ने सोमवार के अंक में ही इस बात का खुलासा किया था कि शाखा प्रबंधक द्वारा एक जेसीबी भी लेने की चर्चा है, जो ठेकेदारों को किराए पर दी जाती है। शाखा प्रबंधक की गिरफ्तारी से पहले यह जेसीबी जसराना में ही चल रही थी, लेकिन इस मामले के खुलासे एवं प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही यह जेसीबी गायब है। एसपी देहात का भी कहना है एक जेसीबी का भी मामला संज्ञान में आया है, उसकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।