अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, पांच गिरफ्तार

थाना मक्खनपुर पुलिस तथा स्वाट टीम ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने वहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से भारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 13 April 2021 05:21 PM
share Share

थाना मक्खनपुर पुलिस तथा स्वाट टीम ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने वहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में शराब खाली पव्वे तथा केमिकल बरामद हुआ है।

पुलिस ने मक्खनपुर क्षेत्र में रेलवे कॉरिडोर वाले स्टेशन के समीप बनी दो मंजिला इमारत में दबिश देकर अवैध शराब बनाते 5 लोगों को पकड़ा। पुलिस को अवैध शराब के कारोबार के बारे में जानकारी मिली थी। मौके पर चार लोग कनस्तर से खाली पव्वे में शराब भर रहे थे। एक व्यक्ति पव्वा पर रैपर चिपका रहा था। पुलिस को देख उन लोगों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों को पकड़ लिया।

पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया

फिरोजाबाद। पुलिस ने वीरेंद्र पुत्र रतीराम निवासी दलईपुरा जनपद आगरा, नरेंद्र पुत्र लाखन सिंह निवासी सुंदर का पुरा नसीरपुर, नीरज उर्फ ओमवीर पुत्र रामनिवास निवासी स्याही पुरा थाना बसई मोहम्मदपुर, प्रमोद पुत्र करण सिंह निवासी सुखीपुरा नसीरपुर व रविंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी खदरिया बसई अरेला को गिरफ्तार किया है।

मौके से पुलिस को यह सामान मिला

फिरोजाबाद। पुलिस ने मौके से ट्रेटा पैक, युवराज मार्क, क्रेजी रोमियो, 437 क्वार्टर फाइटर मार्क, 285 ढक्कन, 300 क्यूआर कोड, 282 फाइटर रेफर, 405 खाली क्वार्टर, 20 किलो यूरिया तथा एक मैक्स गाड़ी बरामद की है।

शराब तस्करों को पकड़ने में इन्होंने निभाई भूमिका

फिरोजाबाद। भारी मात्रा में शराब सहित 5 लोगों को पकड़ने में उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह थाना मक्खनपुर, स्वाट टीम प्रभारी अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल सुमनेस स्वाट टीम, आबकारी निरीक्षक कौशल किशोर, सिपाही जयप्रकाश मक्खनपुर, जयप्रकाश स्वाट टीम, योगेश कुमार तथा विपिन ने अहम भूमिका निभाई।

टीम को 15000 रुपये पुरस्कार की घोषणा

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि यह अंतर्जनपदीय गैंग के सदस्य हैं। सरगना वीरेंद्र है। पंचायत चुनावों में खपत करने के लिए शराब राजस्थान से आगरा होकर यहां लाई गई। यह लोग नसीरपुर तथा सिरसागंज क्षेत्र में शराब की सप्लाई कर रहे हैं। टीम को 15000 रुपये इनाम घोषित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें